Kaimur News : पहली सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

बाबा भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना होता है बहुत खास

By PANCHDEV KUMAR | July 13, 2025 9:10 PM

भभुआ सदर.

बाबा भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है. पूरे सावन माह के दौरान शिव भक्त बाबा भोलेनाथ पर बेलपत्र, जल व दूध चढ़ाते हैं. 30 दिनों के इस बार के सावन महीने में आज पहला सोमवार है. सावन की इस पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर बेलपत्र, जल व दूध चढ़ाने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी. इसे लेकर रविवार को दिनभर शिव मंदिरों की विशेष साफ-सफाई करायी गयी है. शिव मंदिरों की रंगाई-पुताई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. कहीं-कहीं शिव मंदिरों को रंगीन बल्वों से भी सजाया गया है. शहर के पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर स्थित शिवलिंग, बुढ़वा महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गयी है. गौरतलब है कि 30 दिनों के इस सावन मास में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे. = बेलपत्र व जल से प्रसन्न होते हैं भगवान शिवज्योतिषशास्त्री पंडित उपेंद्र तिवारी के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को बेलपत्र व जल अर्पित करने से प्रसन्न हो जाते हैं. सावन माह में शिव भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं. कहीं कांवर यात्रा निकाली जाती है, तो कहीं रुद्राभिषेक और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है