दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल
-दुर्गावती मुख्य नहर बाइपास पर अधवार मुसहर बस्ती के सामने हुई दुर्घटना
-दुर्गावती मुख्य नहर बाइपास पर अधवार मुसहर बस्ती के सामने हुई दुर्घटना -बाइक समेत पानी भरे चाट में गिरा बाइक सवार -ग्रामीणों ने नहर किनारे पानी भरे चाट में डूबी बाइक को निकाला प्रतिनिधि, मोहनिया सदर. मोहनिया-रामगढ़ पथ एनएच-319ए से मोहनिया-पटना पथ एनएच-319 को जोड़ने वाली दुर्गावती मुख्य नहर बाइपास पर अधवार मुसहर बस्ती के सामने बुधवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये, जिनमें दो को गंभीर चोटें आयी हैं. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सोंधी गांव के प्यारेलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार एक दिन पूर्व घर आये रामपुर गांव के रहने वाले अपने मामा मोती सिंह के पुत्र प्रिंस यादव और लुरपुरवा गांव निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र हिमांशु उर्फ दीपक यादव के साथ एक पल्सर बाइक पर सवार होकर रामपुर जा रहे थे. अधवार के समीप दुर्गावती मुख्य नहर के दक्षिण अवस्थित मुसहर बस्ती के सामने पहुंचे थे कि भभुआ निवासी संतोष मुसहर स्पलेंडर बाइक से विपरीत दिशा से मुसहर बस्ती आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष मुसहर बस्ती (ससुराल) की तरफ मुड़ने के लिए दाहिने तरफ चला गया, तभी पश्चिम दिशा से आ रहे पल्सर बाइक चालक संतोष को बचाने के लिए दाहिने तरफ से निकलना चाहा, तो संतोष मुसहर ने बाइक को दक्षिण तरफ मोड़ दिया. इससे दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गयी. पल्सर बाइक सवार संदीप बाइक सहित नहर किनारे पानी भरे गहरे चाट में जा गिरा. पल्सर बाइक पर सवार दीपक व प्रिंस सड़क पर गिर पड़े, जिससे प्रिंस का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि दीपक के सिर में चोट लग गयी. बाइक सहित पानी में गिरे संदीप को भी गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि संतोष मुसहर सड़क किनारे मिट्टी पर गिरा, जिससे उसको मामूली चोट आयी है. मुसहर बस्ती के लोगों ने संदीप को पानी से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गयी. ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. सड़क दुर्घटना की जानकारी लोगों के द्वारा पुलिस को भी दी गयी. हालांकि, पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही लोग घायलों को अस्पताल लेकर गये, जहां भर्ती कर सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे. इधर, इस घटना के तुरंत बाद मुसहर बस्ती के लोगों ने संतोष मुसहर की बाइक छिपा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
