तीन बाइक चोर धराये, बाइक बरामद

KAIMUR NEWS.ताबड़तोड़ छापेमारी में करहगर सहित तीन जगहों से बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है.

By VIKASH KUMAR | July 11, 2025 6:53 PM

भभुआ सदर.

शहर में बाइक चोरों के बुलंद हौसले पर पुलिस ने पहली बार कड़ा प्रहार किया है. ताबड़तोड़ छापेमारी में करहगर सहित तीन जगहों से बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. धराये बाइक चोरों में रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के सरपना डेहरा गांव निवासी अभिनंदन पासवान, भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचाड़ी गांव निवासी आलमगीर मियां का बेटा मिन्हाज आलम और कुदरा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी राजेंद्र राम का बेटा प्रभु राम उर्फ अजय राम है. बाइक पांडेयपुर निवासी प्रभु उर्फ अजय राम के घर से पुलिस ने बरामद की है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से शहर में लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. लेकिन, चोर पकड़े नहीं जा रहे थे. इधर, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद अब सदर थाने की पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है और पिछले दो दिनों में चार बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी गयी दो बाइक भी बरामद की है. इसके पूर्व गुरुवार को सदर थाने की पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी बाइक चोर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर चोरी गयी एक बाइक भी बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है