नसबंदी कराने वाले पुरुषों को मिलेगी 3000 की प्रोत्साहन राशि

सीएचसी पर जागरूकता मेला का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | November 28, 2025 4:50 PM

सीएचसी पर जागरूकता मेला का आयोजन किया गया दुर्गावती. आगामी पुरुष नसबंदी पखवारे को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी पर जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता सिन्हा ने किया. इस दौरान इच्छुक महिला पुरुषों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का स्वास्थ्य कर्मी द्वारा वितरण किया गया, साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने की सलाह दी गयी. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी जागरूकता पखवारा आगामी 12 दिसंबर तक इलाके में चलाया जाना है. इसके माध्यम से आशा हर घर पहुंच दंपती को नसबंदी के लिए जागरूक करेगी. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कहा इसके तहत अधिक-से-अधिक पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है. क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से आमजनों में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी पहुंचाना व योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है. अभियान के दौरान दो और तीन बच्चों के पिता को पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. साथ ही एक बच्चे के पिता को परिवार नियोजन के अस्थायी उपाय व दो और तीन बच्चों के पिता को पुरुष नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित कर इसके लिए आवश्यक साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत नसबंदी कराने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन के रूप में तीन हजार रुपये की राशि भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है