Bihar: शराब पीने व बेचने वालों की अब झाड़ू से होगी पिटाई, इस गांव की महिलाओं ने गठित की निगरानी कमेटी

कैमूर जिले के टोड़ी पंचायत स्थित ओरगांव की महिलाओं ने रैली निकालकर कहा कि यदि हमारे गांव में कोई शराब पियेगा या फिर उसकी बिक्री करेगा, तो उसे झाड़ू, चप्पल, लाल, जूते से पिटाई की जायेगी.

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2023 8:23 PM

कैमूर. बिहार के कैमूर जिले के टोड़ी पंचायत स्थित ओरगांव में शराब के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गयी. इसके साथ ही निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया. रैली में शामिल महिला-पुरुषों द्वारा हम सब का एक ही नारा-नशा मुक्त हो गांव हमारा, नशे को जिसने हाथ लगाया, मौत को अपने गले लगाया व नशा का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर परिवार समेत शराब से होने वाले नुकसान को लेकर नारे लगाये गये. रैली में शामिल महिलाओं ने खुलेआम बोला कि यदि हमारे गांव में कोई शराब पियेगा या फिर उसकी बिक्री करेगा, तो उसे झाड़ू, चप्पल, लाल, जूते से पिटाई की जायेगी.

ओरगांव में शराब के खिलाफ निकाली गयी जागरुकता रैली

जागरुकता रैली में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति शराब बेचता है या फिर पीता है तथा कहीं से तस्करी करके हमारे थाना क्षेत्र में आता है, तो उनके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यहां थानेदार अनिल प्रसाद ने यह भी कहा कि यहां के चौकीदार व उनके पुलिसकर्मी सख्त रूप से निर्देशित किया गया है कि यदि गांव के कोई भी लोग शराब बेच रहे हैं या फिर उसकी तस्करी कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

Also Read: आरा में एम्बुलेंस की मांग को लेकर हंगाम, आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जमकर तोड़फोड़
महिलाओं ने खुलेआम बोला…

रैली में शामिल महिलाओं ने खुलेआम बोला कि यदि हमारे गांव में कोई शराब पियेगा या फिर उसकी बिक्री करेगा, तो उसे झाड़ू, चप्पल, लाल, जूते से पिटाई की जायेगी. इसके साथ ही पुलिस को सौंप दिया जायेगा. शराब पर निगरानी के लिए कमेटी का भी गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मोती राम ने की. जबकि, संचालन दिव्यांग समाजसेवी शिवाजी शर्मा ने किया. इस मौके पर मनसा देवी, आनंदी देवी, उषा देवी, आरती देवी, इरावती देवी, शगुन खातून, गुलजारी देवी, कबूतरी देवी, पूर्व प्रभारी उप मुखिया बसावन सिंह पटेल समेत कई अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version