रुपये गायब होने का ड्राम कर तीन ठगों ने बुजुर्ग महिला से सोने के गहने ठगे
KAIMUR NEWS.शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठगों ने सोने के गहने उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़िता के पुत्र मोहनिया शिवपुर कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
घटना सीसीटीवी में कैद, पीड़िता के बेटे ने मोहनिया थाना में दिया लिखित आवेदन फोटो 2 सीसीटीवी फुटेज में कैद ठगी करते आरोपी प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठगों ने सोने के गहने उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़िता के पुत्र मोहनिया शिवपुर कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार, पीड़िता लीलावती देवी गुरुवार को रामगढ़ से बस से मोहनिया पहुंची थी, चांदनी चौक पर उतरने के बाद महिला के ठगने के लिए तीनों ठगों ने ड्रामा शुरू कर दिया, जिसमे एक युवक जोर-जोर से यह कहने लगा कि हमारा 18 हजार रुपये गायब हो गया है और वह सड़क पर पैसा खोजने लगा. इसी दौरान करीब 30 वर्ष का एक दूसरा युवक महिला के पास आया और साथ चलते हुए बातचीत में उलझाने लगा. तीनों युवक मिलकर ऐसा नाटक रचे कि महिला को बातों बातों में लालच देकर महावीर मंदिर के पीछे ले गये, जहां तीनों युवकों ने महिला के सोने का मंगलसूत्र व कान के टॉप को पोटली में रखवा दिया. इसके बाद गहने की पोटली को बदल कर मौका मिलते ही फरार हो गये. इधर, जैसे ही महिला ने जब पोटली खोलकर देखा तो गहने गायब मिले. हो हल्ला मचाने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. यह घटना महावीर मंदिर के पीछे की, जहां बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का तीनों ठग साफ दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
