सर्विस सड़क पर हर दिन लगता है जाम, परेशानी
प्रखंड मुख्यालय की सर्विस सड़क पर जाम लगाना आम बात हो गयी है
कुदरा. प्रखंड मुख्यालय की सर्विस सड़क पर जाम लगाना आम बात हो गयी है, जिससे सड़क से गुजरने वाले स्कूली बच्चों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है. यहां सर्विस सड़क के एक ही लेन से दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन जाम लगने का मुख्य कारण बना हुआ है. मालूम हो कि एनएच सड़क के निर्माण के समय ही सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क निर्माण कंपनी द्वारा फोरलेन के दोनों किनारे सर्विस सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन सड़क के दक्षिणी लेन से ही प्रतिदिन वाहनों का आना जाना होता है. रास्ता के संकीर्ण होने के कारण हमेशा सड़क पर जाम लग जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर एक लेन से वाहनों का आना व दूसरे लेन से वाहनों का जाना सुनिश्चित किया जाता है, तो सर्विस सड़क पर लगाने वाले प्रतिदिन की जाम से छुटकारा पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
