महिलाओं ने सीएम की बातों को रुचि के साथ सुना

शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | November 28, 2025 4:46 PM

चांद. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से महिलाओं को विशेष जानकारी दी गयी. महिलाएं ने काफी रुचि के साथ सीएम की बातों को सुना. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद हदीद खान ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिन महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गयी थी, उन्हें आज लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से भेजा जा रहा है. मौके पर काफी संख्या में जीविका सहायिका व सेविकाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है