Kaimur News : नाटी गांव में गूलर के पेड़ पर लटका मिला महिला का शव

सोनहन थाना क्षेत्र के नाटी गांव में शनिवार दोपहर एक 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव गूलर के पेड़ से लटकते मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | May 17, 2025 9:05 PM

भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के नाटी गांव में शनिवार दोपहर एक 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव गूलर के पेड़ से लटकते मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी, लेकिन पेड़ से लटके महिला की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सोनहन थाने को दी गयी. सूचना पर तत्काल ही पुलिस घटनास्थल नाटी गांव पहुंच गयी. यहां पुलिस द्वारा शव को पेड़ से उतार पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए शव भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. अज्ञात महिला के पेड़ से लटका शव मिलने के संबंध में सोनहन थानेदार टिंकू कुमार ने बताया कि शनिवार को साढ़े 12 बजे नाटी गांव के ग्रामीण से सूचना प्राप्त हुई कि गांव के बाहा के समीप स्थित गूलर के पेड़ पर एक अज्ञात महिला का शव लटका हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव दुपट्टे से पेड़ से लटका मिला है, जिसकी फौरी तौर पर पहचान नहीं हो सकी है. महिला के एक हाथ पर टैटू गुदा हुआ है, जिसमें लक्ष्मी नाम लिखा गया है. फिलहाल अज्ञात महिला के शव की पहचान नहीं की जा सकी है, जिसके चलते सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे सुरक्षित रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है