करजांव में नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
युवाओं में जागरूकता फैलाने को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हुई भागीदारी.
भभुआ
सदर.
मेरा युवा भारत, कैमूर की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड के करजांव में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ऋषि मुनि बिंद ने की, जबकि मुख्य अतिथि करजांव के मुखिया राधेश्याम पाल थे. जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का संचालन एक से 31 अगस्त 2025 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार किया जा रहा है. इस अवधि में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संबद्ध युवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी. भाषण प्रतियोगिता में सौफीना खातून ने प्रथम, खुशी कुमारी ने द्वितीय, सोनम कुमारी ने तृतीय और आंचल कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया. नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी प्रथम, शहंशाह आलम द्वितीय एवं रूबी खातून तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम में प्रखंड चैनपुर के माय भारत यूथ वॉलंटियर शिव चंद कुमार, क्लब अध्यक्ष प्रदुमन कुमार, सचिव नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष तेजबली बिंद, सूरज कुमार, अरुण निषाद, सत्यम कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुखारी बिंद सहित जिले भर के युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
