मूसाखाड़ बांध से 15 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ा

KAIMUR NEWS.पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण यूपी के मूसाखाड़ बांध से शुक्रवार को करीब 15 हजार क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा गया.

By VIKASH KUMAR | August 9, 2025 3:13 PM

प्रतिनिधि ,कर्मनाशा.

पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण यूपी के मूसाखाड़ बांध से शुक्रवार को करीब 15 हजार क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा गया. इससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा. बता दें कि लगातार तीन दिनों से पहाड़ों में हो रही बारिश से मूसाखाड़ बांध लबालब भर गया था. शुक्रवार दोपहर से 15 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज शुरू किया गया. साथ ही लतीफ शाह बियर के ऊपर से भी पानी नदी में गिरने लगा. अत्यधिक पानी आने से शुक्रवार शाम से ही नदी का जलस्तर बढ़ा और देर रात तक नदी पूरी तरह भर गई. हालांकि गांवों में पानी फैलने से पहले शनिवार सुबह से डिस्चार्ज घटाकर 4200 क्यूसेक कर दिया गया. सुबह 10 बजे के बाद जलस्तर स्थिर हो गया. जिससे तटवर्ती गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली. यदि पानी दो-चार फीट और बढ़ता तो खेतों में लगी फसल को नुकसान हो सकता था. अब बांध से कम पानी छोड़े जाने से उम्मीद है कि शाम तक जलस्तर घटने लगेगा और फसल बच जायेगी. मूसाखाड़ बांध के जेइ हरीश मौर्या ने बताया कि पानी का स्तर देखते हुए हर घंटे डिस्चार्ज बदला जाता है. शुक्रवार को 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. शनिवार को इसे घटाकर 4200 क्यूसेक कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है