आखिरी मुकाबले में रायजिंग क्रिकेट क्लब की जीत
त्रिकोणीय शृंखला के आखिरी मुकाबले में राइजिंग क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत दर्ज की.
पुसौली. स्थानीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान पर शनिवार को आयोजित त्रिकोणीय शृंखला के आखिरी मुकाबले में राइजिंग क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत दर्ज की. अंतिम लीग मुकाबले के रोमांचक मैच में राइजिंग क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट क्लब भभुआ को तीन विकेट से हरा दिया. सुबह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट की टीम ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बनायी. इसमें कैमूर की तरफ से भव्या ने 55, नीतिश ने 18 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में राइजिंग की तरफ से पीयूष ने 3 प्रदीप और रुद्र ने 2-2 विकेट लिये. इसके जवाब में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में ही 7 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. राइजिंग की तरफ से कप्तान सूर्य देव ने 39 रन, रुद्र ने 24 रन तथा रितेश ने 22 रन बनाये. कैमूर की तरफ से गेंदबाजी में आर्यन ने 4 विकेट व विकास और विनीत ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. रुद्र को बेहतर प्रदर्शन 24 रन और 2 विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
