अनुमंडल कार्यालय समेत सभी सरकारी संस्थानों में सुबह आठ बजे से होगा ध्वजारोहण बाजारों में तिरंगे की धूम व स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह, पशु वध पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन-बान-शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार देर शाम तक अनुमंडल कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई व सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा, जबकि सभी विभागीय प्रमुखों द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडात्तोलन किया जायेगा. वहीं, विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी. इधर, शहर के चौक-चौराहों पर लोगों द्वारा तिरंगे का स्टॉल लगाकर बिक्री की जा रही है. बाजार में झंडा, टोपी सहित अन्य देशभक्ति से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्कूली बच्चों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. 26 जनवरी को पशुओं के वध पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत व थाना प्रशासन को सौंपी गयी है. कब कहा फहराया जायेगा तिरंगा अनुमंडल कार्यालय मोहनिया 08.05 बजे सुबह प्रखंड कार्यालय मोहनियां 08.20 बजे पुलिस निरीक्षक कार्यालय मोहनियां 08.30 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय मोहनिया 08.40 बजे निबंधन कार्यालय मोहनिया 08.45 बजे अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया 08.55 बजे नगर पंचायत कार्यालय मोहनिया 09.10 बजे मोहनिया थाना 09.30 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति मोहनिया 09.45 बजे महादलित टोला मोहनिया 11.00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
