बसंत पंचमी पर अवरैया में दंगल सह मेला का भव्य आयोजन

कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित अवरैया गांव के खेल मैदान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दंगल सह मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

पहलवानों ने दिखाये हैरतअंगेज दांव-पेच, मेले के रंग में रंगा क्षेत्र पुसौली. कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित अवरैया गांव के खेल मैदान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दंगल सह मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद मनोज राम द्वारा किया गया, जबकि अतिथि के रूप में पूर्व युवा जिलाध्यक्ष हाशिम खान व जिला पार्षद गीता पासी मौजूद रहीं. दंगल प्रतियोगिता में नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाये, जिसमें भोला पहलवान व सतेंद्र पहलवान के मुकाबले ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया. मेला व दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र मेले के रंग में रंगा नजर आया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजकों की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम के आयोजक रोहित कुमार, संजय पासवान, असलम खान, संजय साह, दशरथ चौधरी, चुनमुन साह, पिंटू चौधरी व राहुल साह रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >