शराब तस्कर की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरायी, क्षतिग्रस्त हुई कार कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा रोड डिड़खिली के समीप एनएच 19 पर रविवार की सुबह पुलिस ने एक कार से 121 लीटर शराब बरामद की व कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर पवन कुमार, पिता दंगल पासवान, ग्राम उसरी थाना मोहनिया का निवासी है. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में यूपी से शराब लेकर कोई मोहनिया की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ दुर्गावती स्टेशन रोड के समीप एनएच-19 पर पहुंच कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को नजदीक आने पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो कार सवार तेजी से मोहनिया की ओर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उक्त कार का पीछा कर कर्णपुरा रोड के समीप पकड़ लिया. बताया जाता है कि पुलिस को देख तस्कर कार को लेकर तेजी से भाग रहा था, जिससे कार कर्णपुरा रोड के समीप जीटी रोड के डिवाइडर से टकरा गयी. इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो 121 लीटर शराब बरामद हुई व पुलिस ने मौके पर कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शराब व कार सहित तस्कर को थाने लाया गया. पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
