Kaimur News : गैरेज का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान

हवाइ अड्डा रोड में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:23 PM

भभुआ सदर. शहर के बेलवतिया पोखरा से हवाई अड्डा रोड जानेवाले सड़क पर स्थित एक मोटर गैरेज का दरवाजा तोड़ चोरों ने गाड़ी बनाने के उपकरणों सहित हजारों का सामान ले उड़े. यह घटना दो मई की बतायी जाती है. इस मामले में गैरेज मालिक वार्ड संख्या 11 निवासी नंदलाल शर्मा ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसका बेलवतिया पोखरा के समीप हवाई अड्डा रोड में गाड़ी बनाने का गैरेज है. इधर घर में काम लगने की वजह से वह गैरेज के गोदाम में कम आता जाता था. इसी बीच दो मई को सुबह में जब वह जरूरी काम से गैरेज पर गया, तो देखा कि दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ है और सभी सामान अंदर बिखरा हुआ है. उसने बताया कि उसने जांच की, तो पता चला कि गैरेज का दरवाजा तोड़ चोर उसमें से कार लिफ्ट मशीन, मोटर व मशीन कंट्रोलर, दो हाइड्रोलिक प्रेशर जैक, कम्प्रेशर मशीन गन, तीन बैट्री सहित अन्य सामान ले उड़े हैं. मामले में पीड़ित ने पुलिस से एफआइआर दर्ज करते हुये कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुई अनुसंधान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है