आजाद नगर में घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े चोर

शहर के वार्ड संख्या दो में स्थित आजाद नगर की घटना

By VIKASH KUMAR | July 28, 2025 5:19 PM

भभुआ

सदर.

शहर के वार्ड संख्या दो में स्थित आजाद नगर से चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर भाग निकले. मामले में सरैया, भगवानपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा भोला सिंह वार्ड संख्या दो आजाद नगर में किराये के मकान में रहता है. रविवार को वह बाइक से आया और उसने बाइक मकान के सामने सड़क किनारे लगाकर कमरे में चला आया. अपराहन 12 बजे जब वह निकला, तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी. इस दौरान उसने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नही चला. बाइक चोरी हो जाने के मामले में पीड़ित के दिये आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है