बंद घर से एक लाख रुपये नकद व जेवरात की चोरी

KAIMUR NEWS.शहर के वार्ड संख्या एक रामपुर कॉलोनी स्थित एक बंद घर से चोर एक लाख नकद रुपये और गहने ले उड़े. घर के सभी लोग वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गये हुए थे.

By VIKASH KUMAR | December 10, 2025 4:31 PM

प्रतिनिधि,भभुआ सदर. शहर के वार्ड संख्या एक रामपुर कॉलोनी स्थित एक बंद घर से चोर एक लाख नकद रुपये और गहने ले उड़े. घर के सभी लोग वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गये हुए थे. इस मामले में मकान मालिक अधौरा थाना क्षेत्र के दहार गांव सहरामपुर कॉलोनी वार्ड संख्या एक निवासी लाल बहादुर पांडेय ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को वह सपरिवार अपने साढू शिव कुमार पांडेय के यहां शादी में संध्या पांच बजे चले गये थे. अगले दिन 9 तारीख को सुबह वह लोग जब घर लौटे, तो देखा कि मेन गेट के साथ घर के कमरों और बक्से का ताला टूटा है और घर में रखे एक लाख रुपये नकद सहित दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी का पैजनी, मेहंदी छल्ला सहित अन्य सामान गायब हैं. खोजबीन करने पर घर के पीछे गहनों और रुपये की थैली फेंका हुआ था. इस मामले में नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष ने चोरी की एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है