Kaimur News : शहर में बढ़ा चोरों का आतंक
शहर में इन चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोर भयमुक्त होकर शहर स्थित चकबंदी रोड जो थाना से महज कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित है, जहां लगातार बीते कुछ दिनों से बेखौफ होकर घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
भभुआ शहर. शहर में इन चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोर भयमुक्त होकर शहर स्थित चकबंदी रोड जो थाना से महज कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित है, जहां लगातार बीते कुछ दिनों से बेखौफ होकर घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर में आये दिन कहीं ना कहीं चोरी और छिनतई की घटनाएं आम बात सी हो गयी है. नशे के आदि नवयुवक सहित चोर उचक्के रात के अंधेरे में तो लाेगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे ही रहे हैं, दिन के उजाले में भी उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. यहां वह बड़े आराम से दिनदहाड़े भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीते दो-चार दिनों की ही बात करें, तो चकबंदी रोड में चोरों ने पांच घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इससे शहर के चकबंदी रोड में रहने वाले लोगों के बीच मुहल्ले में चोरी की बढ़ती सक्रियता के कारण भय और चिंता बढ़ गयी है. चोरों द्वारा की जा रही चोरी की घटनाओं के कारण लोग अपने घर और व्यवसाय को सुरक्षित रखने के लिए चिंतित हैं. यहां बीते दिन राम जी राम शिक्षक के चकबंदी रोड आवास में घुस कर मोबाइल, नकदी आदि सामान की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. 28 अप्रैल को रामाश्रय शर्मा के चकबंदी रोड स्थित निवास में रात को चोर घुसकर मोबाइल, सोने की अंगूठी, नकदी सहित आदि सामान चोरी कर ली. वहीं, चकबंदी रोड स्थित जीतन सिंह जो तत्कालीन सदर अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं उनके निवास में भी रात चोरों द्वारा मोबाइल, पंद्रह हजार रुपये, इनवर्टर, सोने की अंगूठी, चैन सहित अन्य सामान को चोरों ने ले उड़े. बीते 30 अप्रैल को स्वर्गीय विनोद श्रीवास्तव के घर में चोरों ने घुसकर चोरी कर ही रहे थे, तभी घर में सो रही महिला को कुछ अजीबोगरीब आवाज सुनने को मिली, तो उन्होंने जाकर देखा तो कपड़ा गिरे थे. साथ ही दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सभी सूटकेस खुले पड़े थे. उन्होंने आवाज देनी शुरू की तो बाकी सो रहे घर के सदस्य जाग कर छानबीन करने लगे, तो समझ में आया कि घर में चोरी की जा रही थी, तब तक इसकी भनक घर में रहे चोर को लग चुकी थी. इससे वह अपना बचाव करने के लिए घर में स्थित वॉशरूम में घुस गये, कि घर के सदस्य शांत हो जायेंगे तो निकलकर हम किसी तरह भाग जायेंगे, लेकिन चोर के मंसूबे पर पानी फिर गया और घर के सदस्यों द्वारा चोर को पकड़ लिया गया, साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस आकर उसे थाने ले गयी. इसको लेकर चकबंदी रोड में रह रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. = गश्त नहीं करती है पुलिस मुहल्लेवासियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलायी जानेवाली डायल 112 नंबर की पुलिस चकबंदी रोड मुहल्ले में गश्ती नहीं करती है, जिससे चोर उचक्के और पियक्कड़ों की संख्या में आये दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले तक डायल 112 नंबर की पुलिस मुहल्ले में एक दो बार आया जाया करती थी, जबकि शहर का चकबंदी रोड कोचिंग का सबसे बड़ा हब एरिया माना जाता है, जिसकी वजह से इस मुहल्ले में लोगों का आवागमन हमेशा बना रहता है. क्या कहते हैं थानेदार भभुआ थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि चकबंदी रोड में गश्ती गाड़ी नियमित रूप से जाती है और हाल के दिनों में जिसके द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उसे पकड़ लिया गया है. उसके साथ सहयोग में चोरी करने वाले तीन-चार लड़कों का नाम भी बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
