नौबतपुर के पास ट्रक के धक्के से चालक की मौत

ट्रक चालक धक्का मारकर फरार, खलासी जख्मी

By VIKASH KUMAR | January 14, 2026 3:59 PM

ट्रक चालक धक्का मारकर फरार, खलासी जख्मी प्रतिनिधि, कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित एनएच-19 पर नौबतपुर के पास मंगलवार की देर शाम ट्रक के धक्के से एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक अन्य सहचालक घायल हो गये. मृत चालक अमित यादव, पिता रामाश्रय यादव कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव का निवासी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित यादव मंगलवार की शाम सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर स्थित एक ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर अपने दूसरे ट्रक के आने का इंतजार कर रहे थे. उसका एक अन्य सहचालक भी साथ में ट्रक के पास खड़ा था. इसी बीच ओवरटेक करते एक दूसरा ट्रक आया और चालक अमित यादव को कुचलते बिहार की तरफ भाग निकला. इस घटना में चालक अमित यादव की दर्दनाक मौत हो गयी. सह चालक घायल हो गया. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चंदौली भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी होते ही डहला गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी और काफी संख्या में लोग सैयदराजा थाने पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है