घर में घुसे सांप को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

वार्ड संख्या छह स्थित एक घर में निकला जहरीला सांप

By VIKASH KUMAR | August 12, 2025 3:30 PM

भभुआ सदर.

सोमवार की देर शाम शहर के वार्ड संख्या छह स्थित एक घर में निकले जहरीले सांप की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने रेस्क्यू किया और सांप को पकड़ते हुए उसे जंगल ले जाकर छोड़ा दिया. दरअसल, सोमवार को वार्ड छह निवासी संजय सिंह के घर में करैत सांप निकला़ सांप को देख घरवालों में हड़कंप मच गया. इसके बाद घर वालों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार को दी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों रंजय कुमार सिंह और चांदीराम ने सांप को पकड़ लिया और रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया़ रेंजर ने लोगों से अपील की है कि घर या कहीं भी जहरीला सांप दिखे, तो उन्हें मारे नहीं, बल्कि इसकी सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग उन सांपों काे रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है