23 सितंबर को शिविर लगा रोगियों का होगा इलाज

23 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक होगा ओपीडी

By VIKASH KUMAR | September 21, 2025 3:38 PM

कुदरा.

जिले में ”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान पखवारा चलाया जा रहा है़ इसके तहत कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह शिविर 23 सितंबर को आयोजित होगा. इस दिन ओपीडी के समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे. साथ ही परामर्श देने के बाद नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. रवि रंजन प्रकाश, इएनटी विशेषज्ञ डॉ. श्यामा कांत, महिला चिकित्सक डॉ अनु कुमारी, सर्जन डॉ. धनंजय कुमार सिंहा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम शंकर सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार और नेत्र सहायक सुबोध कुमार शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी ने बताया कि 23 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी में उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है