भाई की कलाई पर बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र

KAIMUR NEWS.भाई-बहन के असीम प्रेम और स्नेह के इस पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आजीवन सुरक्षा और सहयोग की कामना की.

By VIKASH KUMAR | August 9, 2025 3:26 PM

कुदरा.

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भाई-बहन के असीम प्रेम और स्नेह के इस पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आजीवन सुरक्षा और सहयोग की कामना की. सुबह से ही बच्चे स्नान कर नये वस्त्र पहनकर राखी बंधवाने को उत्सुक दिखे. बाजार में राखी और मिष्ठान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दिनभर बाजार में रौनक बनी रही. विवाहित बहनें भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से मायके जाने की तैयारी में जुटी रहीं. प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर पूरे दिन चहलकदमी रही. महिलाएं अपने परिजनों के साथ चारपहिया वाहन और बाइक से मायके जाती नजर आईं. विवाहित बहनें भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से मायके जाने की तैयारी में जुटी रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है