जमाबंदी पंजी बांटने का काम 23 से 26 अगस्त तक किया जायेगा
राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष चांद में बैठक हुई
चांद.
राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष चांद में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने की. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी व सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में जमाबंदी पंजी बांटने, परिमार्जन व दाखिल खारिज की विस्तार से जानकारी दी गयी. अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जमाबंदी पंजी बांटने का कार्य 23 अगस्त से 26 अगस्त तक कर लिया जायेगा. जबकि उसके आगे के कार्य के लिए कैंप का आयोजन 27 अगस्त से तीन सितंबर 2025 तक किया जायेगा. इसके लिए मौजा वार संबंधित कर्मियों को जिम्मेदारी की गयी है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान, सिरहिरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, कुडडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश बहादुर सिंह बबलू, गोई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक अंसारी, पंचायत समिति सदस्य सतीश सिंह, प्रखंड उप प्रमुख दिनेश बिंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
