पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये स्वच्छता पर्यवेक्षक
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक ने शुरू किया आंदोलन
चांद.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रखंड मुख्यालय में बैठकर काम का बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 अगस्त को एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद 27 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस संबंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रभाकर कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक करने के लिए जो संविदा का पत्र था, उसे लागू किया जाये. पंचायती राज विभाग से निर्गत पत्र के आलोक में 20000 रुपये प्रति माह व स्वच्छता कर्मी को 10000 रुपये प्रति माह दिया जाये. सेवा शर्त 60 वर्ष का किया जाये, सभी बकाया मानदेय का भुगतान जल्दी से जल्दी किया जाये. मौके पर अनीता देवी, मनोज यादव, रामप्रवेश शर्मा, मुकेश भारती, गोविंद गुप्त, समसा खातून, ललन राम सहित सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
