एक ही परिवार के सात लोगों पर गिरी छत, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
KAIMUR NEWS. लगातार हो रही बारिश के कारण थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक कमरे में सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों पर मकान का छत भरभरा कर गिर गया, जिससे सभी लोग मलबे में दब गये.
चैनपुर के सिकंदरपुर गांव की घटना
प्रतिनिधि, चैनपुर.
लगातार हो रही बारिश के कारण थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक कमरे में सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों पर मकान का छत भरभरा कर गिर गया, जिससे सभी लोग मलबे में दब गये. छत गिरने की आवाज गांव में सुनकर आसपास लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसमें दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया. इसके बाद घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक ही परिवार के सिकंदरपुर गांव निवासी 61 वर्षीय बारे खुदाया, उनकी पत्नी आसमा खातून 45 वर्ष, पुत्री आयशा खातून 15 वर्ष, पुत्र अब्दुल करीम 14 वर्ष, मोहम्मद मेशाब 12 वर्ष, कुलसुम खातून सात वर्ष और फातिमा खातून छह वर्ष शामिल हैं. घटना के संबंध में पता चला कि सभी लोग खाना खाने के बाद कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान हो रही बारिश के बीच उनके जर्जर हो चुके मकान का छत भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में परिवार के सभी लोग दब गये और चीख पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मकान की छत गिरने की आवाज काफी तेज थी, इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे तो मलबे के अंदर से आवाजें आ रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि मलबे के अंदर कितने लोग हो सकते हैं, लेकिन जब दो-तीन लोगों को बाहर निकल गया तो उनके द्वारा बताया गया की और भी बच्चे इसमें दबे हुए हैं, जिसके बाद सभी लोगों को बारी-बारी से मलबे को हटाकर बाहर निकल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
