16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महाभियान
खंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में हुई बैठक
दुर्गावती़
प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में सरपंच, मुखिया आदि पंचायत प्रतिनिधियों, राजस्व कर्मियों व आमजन की बैठक राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर हुई. बैठक में अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार ने बताया कि भू-स्वामियों के अभिलेख की अशुद्धियां के सुधार में तेजी लाने के लिए अंचल क्षेत्र में राजस्व महा अभियान चलाया जायेगा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अभिलेखों में अशुद्धियों की सुधार के लिए रैयतों को अंचल कार्यालय नहीं आना पड़े. इस उद्देश्य से हल्का कर्मचारी रैयतों के घर-घर पहुंचकर जमाबंदी की छाया प्रति के साथ आवेदन प्रपत्र का वितरण करेंगे यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. आप सभी के ऑनलाइन जमाबंदी में वर्णित खाता-खेसरा व रकवा की अशुद्धियों में सुधार किया जायेगा. इसके अलावा उत्तराधिकार ,बटवारा, नामांतरण का भी निष्पादन किया जायेगा. छुटी हुई ऑफलाइन जमाबंदियों को भी ऑनलाइन किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक पंचायत के सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में अशुद्धियों की सुधार के लिए अपने भरे हुए प्रपत्र को जरूरी कागजात के साथ रैयत जमा कर सकते हैं. शिविर की जानकारी सभी रैयतों को विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है. क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगने वाले शिविर का शेड्यूल भी अंचल कार्यालय द्वारा तिथिवार तैयार कर लिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने में आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
