ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद शहर में जाम की समस्या बनी गंभीर

प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैये से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त

By VIKASH KUMAR | November 20, 2025 3:55 PM

कुव्यवस्था ने शहर की सड़कों को बनाया खतरनाक, निकलने के बाद लोग लेते हैं राहत की सांस प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैये से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त भभुआ सदर. शहर के एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक की स्थिति आजकल यह हो चुकी है कि यहां से वाहन सवार या पैदल रहे लोग कड़ी मशक्कत के बाद निकलने पर राहत की सांस ले रहे और फिर अतिक्रमण और इस व्यवस्था पर प्रशासन को कोसते नजर आते है. प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैये के चलते शहर के प्रायः सभी प्रमुख चौक चौराहे आज अतिक्रमण, अराजकता व मनमानी का शिकार हो चले हैं, लेकिन प्रशासन इस शहरी कुव्यवस्था से पूरी तरह से मुंह फेरे हुए है. इधर, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी ने सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी है. बावजूद ट्रैफिक जाम का सिरदर्द आज भी बड़ी समस्या बनी हुई है. एकता चौक पर तो पुलिस के मौजूद रहने के बाद भी जाम की समस्या आम हो चली है. बुधवार को एकता चौक और जयप्रकाश चौक पर ट्रैफिक पुलिस के तैनात रहने के बावजूद बेतरतीब व भीषण जाम लगा रहा. गौरतलब है कि शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नो पार्किंग, नो इंट्री आदि नियमों को लेकर प्रशासन से लेकर नागरिक तक सभी संजीदा होते हैं, जब नियमों का पालन कराने वाली ट्रैफिक पुलिस भी इसकी निगरानी को लेकर गंभीर रहती है. = सड़कों के दोनों किनारों पर वाहनों का कब्जा दरअसल, प्रशासनिक उदासीनता व व्यवस्था में अक्षमता के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लोग नारकीय व्यवस्था से कराह रहे हैं. लेकिन, उनकी सुनने वाला कोई नही हैं. यहां की सड़कों से आप संभल कर न निकले तो किसी भी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासकर कचहरी रोड में स्थिति ऐसी हैं कि इस मुख्य और सकरी हो चुकी सड़क का किनारा अतिक्रमणकारियों के भेंट चढ़ चुका हैं, कुछ खाली जगह कुछ अधिकारियों के सरकारी आवास के आगे हैं, जहां मजबूरन लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क करते हैं. कचहरी रोड पर स्थित एसपी, एसडीओ आदि पदाधिकारियों के आवास के सामने ही कचहरी मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर वाहनें खड़े हो रहे हैं. = चलाया जायेगा विशेष अभियान शहरी कुव्यवस्था के संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि नप के कर्मचारी प्रत्येक दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हैं. मनमानी पर जुर्माना भी ठोका जा रहा है. वैसे जल्द ही पुलिस प्रशासन से बैठक कर इसके खिलाफ विस्तृत अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है