रुपये छिनतई के बाद पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, दर्जनों वाहन जब्त
KAIMUR NEWS.गुरुवार को दिनदहाड़े शिक्षक से 32 हजार रुपये की झपट्टा मारकर हुई छिनतई के बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत में आ गयी. एसपी के आदेश पर शहर के हर चौक-चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
प्रतिनिधि, कुदरा.
कुदरा. गुरुवार को दिनदहाड़े शिक्षक से 32 हजार रुपये की झपट्टा मारकर हुई छिनतई के बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत में आ गयी. एसपी के आदेश पर शहर के हर चौक-चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों वाहन जब्त किये गये. पुलिस ने चालकों के कागजात, हेलमेट और पहचान की जांच की. बता दें कि गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक से बैग छीनकर उसमें रखे 32 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे. घटना के बाद एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिये. कुदरा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है . लुटेरों की पहचान की कोशिश हो रही है. इधर, बगैर कागजात और हेलमेट के पकड़े गये वाहनों को जुर्माना लेकर छोड़ा गया. इस बारे में थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि अब सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी होगा . इससे दुर्घटना में जान-माल की रक्षा होगी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
