10 लीटर महुआ शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

By VIKASH KUMAR | September 8, 2025 4:47 PM

कुदरा.

थाना क्षेत्र के पंचपोखरी गांव में रविवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया. साथ ही 10 लीटर निर्मित शराब जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज पचपोखरी गांव के हरिद्वार पासवानके पुत्र आनंद कुमार हैं. पुलिस को सूचना मिली कि पंचपोखरी गांव में अवैध शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. वहीं, 10 लीटर शराब जब्त की. वहीं, एक धंधेबाज को दबोच लिया गया. पुलिस ने धंधेबाज पर अवैध शराब निर्माण करने व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है