Kaimur News : शिवचर्चा का प्रसाद लेकर रिश्तेदारी में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Kaimur News : भभुआ-चैनपुर सड़क पर नरसिंहपुर फॉल के पास हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | March 12, 2025 8:38 PM

भभुआ सदर. भभुआ-चैनपुर सड़क पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में उसका एक साथी भी घायल हो गया है. मृत युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी जितेंद्र खरवार के 18 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी. वहीं, इस हादसे में घायल उसका दोस्त उसी गांव के वीरेंद्र खरवार के 19 वर्षीय बेटा उत्तम कुमार है. जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक से शिवचर्चा का प्रसाद देने अपने रिश्तेदारी में चैनपुर के इसिया गांव जा रहा था. परिजनों ने बताया कि गांव में शिवचर्चा हुई थी. दोनों युवक शिवचर्चा के बाद रिश्तेदारी में प्रसाद देने के लिए मंगलवार की देर शाम बाइक से इसिया गांव जा रहे थे. जाने के क्रम में ही नरसिंहपुर फॉल के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गयी. हादसे में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए देर शाम आठ बजे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल लाये जाने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने संजीव को मृत घोषित कर दिया. जबकि, हादसे में घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इधर, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. पता चला है कि मृत युवक दो भाई थे. मृतक संजीव बड़ा बेटा था. सदर अस्पताल में देर शाम युवक के मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है