प्लस टू उच्च विद्यालय के इर्द-गिर्द मटरगश्ती कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

KAIMUR NEWS.शनिवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर कैंपस के मुख्य द्वार पर सब इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची.

By VIKASH KUMAR | December 6, 2025 7:25 PM

प्रतिनिधि, भगवानपुर. शनिवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर कैंपस के मुख्य द्वार पर सब इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. जहां विद्यालय कैंपस में बगैर किसी खास वजह के घूमते आवारा किस्म के युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर बाहर का रास्ता दिखाया. पुलिस की यह कार्रवाई देख विद्यालय कैंपस के इर्द-गिर्द घूम कर आवारागर्दी कर रहे युवक इधर-उधर के रास्ते से भागते नजर आये. पुलिस इस दौरान विद्यालय के पीछे वाले हिस्से में स्थित भगवान शिव मंदिर परिसर में भी पहुंची और वहां मौजूद लोगों से मटरगश्ती करने वाले आवारा युवकों की गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गयी. सब इंस्पेक्टर वंदना कुमारी व प्लस टू उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक उपेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई शिक्षा विभाग पटना से जारी निर्देश के आलोक में आरंभ की है. वहीं सब इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि उन्होंने यह कार्रवाई थानेदार के निर्देशानुसार की है, जो कि आगे भी जारी रहेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है