Kaimur News : पेट्रोल पंपकर्मी की हत्या को लेकर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन डीएम व एसपी से मिला
मंगलवार को बद्री भवानी पेट्रोल पंप कर्मी की दिनदहाड़े हत्या से भयभीत पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने डीएम और एसपी से मिलकर सुरक्षा व हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है
भभुआ सदर. मंगलवार को बद्री भवानी पेट्रोल पंप कर्मी की दिनदहाड़े हत्या से भयभीत पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने डीएम और एसपी से मिलकर सुरक्षा व हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है. मंगलवार को पंप कर्मी की हत्या की सूचना बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन को मिलते ही, एसोसिएशन के पटना प्रमंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीयूष शुक्ल ने कैमूर जिला एसोसिएशन के तत्वावधान में एक आपातकालीन बैठक बद्री भवानी पेट्रोल पंप भभुआ पर बुलायी गयी. बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिक शामिल हुए. आपातकालीन बैठक में तय हुए एजेंडे के साथ सभी पेट्रोल पंप मालिक डीएम सावन कुमार से मिलने पहुंचे. डीएम को बताया गया कि घटना की सूचना के बाद जिले के सभी पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा सुरक्षा की मांग के साथ बंद कर दिया गया हैं और सभी भय के माहौल में पेट्रोल पंपों के संचालन में असमर्थ हैं. इसलिए इन परिस्थितियों के मद्देनजर अगर जिला प्रशासन पंपों का संचालन करवाना चाहे तो सभी पंप संचालक चाबी सौंपने को तैयार हैं. जिला पदाधिकारी ने जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग पर सकारात्मकता दिखाते हुए बताया कि सभी पेट्रोल पंपों के नाम बंदूक का लाइसेंस दिया जायेगा. इसके साथ ही जिन पेट्रोल पंप मालिकों के पास अपने नाम आर्म्स लाइसेंस नहीं है, उन्हें भी लाइसेंस उपलब्ध कराया जायेगा. गौरतलब है कि अधिकांश डीलरों के पास अपने नाम से हथियार का लाइसेंस है. एसोसिएशन ने तीन डीलरों का नाम जिला पदाधिकारी को दिया, जिनका आर्म्स लाइसेंस आवेदन जिला पदाधिकारी के पास पहुंच चुका है. उसे जिला पदाधिकारी ने जल्द निर्गत करने की बात की है. डीएम ने इसके अलावा मृतक के आश्रित को बुधवार शाम तक 4 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की बात कही है. जबकि, दाह-संस्कार के लिए अलग से 34 हजार रुपये उपलब्ध करवाया गया है. डीएम से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल एसपी हरिमोहन शुक्ल से मिला. उन्होंने मिलने के बाद सभी थानाध्यक्षों को वायरलेस संदेश देकर पेट्रोल पंपों पर दिन-रात गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया और पेट्रोल पंप मालिकों से स्वंय महीने में एक मीटिंग करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा एसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाने की बात की है. दोनों पदाधिकारियों के सकारात्मक आदेश के बाद पेट्रोल पंप मालिकों ने इसकी सूचना पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों को दिया और पेट्रोल पंपों को खोलने का आग्रह किया, जिससे संतुष्ट होकर पेट्रोल पंप कर्मियों ने शाम चार बजे से पेट्रोल पंपों को खोलकर बिक्री शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
