Kaimur News : दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव की रहने वाली एक विवाहिता को दहेज को लेकर मारपीट कर भभुआ थाना क्षेत्र के कलौंज गांव में पति के घर से निकाल दिया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | April 17, 2025 9:09 PM

भभुआ. उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव की रहने वाली एक विवाहिता को दहेज को लेकर मारपीट कर भभुआ थाना क्षेत्र के कलौंज गांव में पति के घर से निकाल दिया गया. अपने दो बच्चों के साथ मायके पहुंची विवाहिता ने सदर थाना भभुआ में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में विवाहिता नजमा बेगम पति तसुउवर ने कहा है कि उसकी शादी 2014 में कलौंज गांव के तसुउवर से हुई थी. कुछ दिन ठीक ठाक चलने पर पति और उसके परिजनों द्वारा सात लाख रुपये दहेज मांगा जाने लगा. लेकिन, दहेज नहीं मिलने पर अनबन होने लगा और मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई. इसके बाद अब मुझे पति, सास जमीला तथा घर के सदस्य सनउवर, रोस्तम, सैयाद द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. यही नहीं मेरे पति नुआंव थाना के भोगनपुर गांव की लड़की से शादी भी कर ली है. अब मैं अपने मायके में अपने दो बच्चों के साथ रह रही हूं. पति सहित सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराके मुझे न्याय दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है