बाइक के धक्के सड़क पार कर रही किशोरी घायल

KAIMUR NEWS.चैनपुर बाजार में सड़क पार कर रही है एक किशोरी को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी.

By VIKASH KUMAR | December 17, 2025 5:50 PM

प्रतिनिधि, भभुआ सदर. चैनपुर बाजार में सड़क पार कर रही है एक किशोरी को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी. चैनपुर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां घायल किशोरी का इलाज किया जा रहा है.घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार निवासी संतोष कुमार की 11 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी है.बताया जाता है कि बुधवार की शाम गौरी कुमारी स्कूल से घर आने के बाद कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है