आपसी विवाद को लेकर बच्चे के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर 13 वर्षीय किशोर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घायल किशोर को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया.
प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर 13 वर्षीय किशोर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घायल किशोर को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. घायल किशोर गाजीपुर गांव निवासी श्रीराम कुमार का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार बताया जाता है. इससे संबंधित आवेदक श्रीराम कुमार ने चैनपुर थाने में दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनका पुत्र गांव के ही बाहर सड़क पर खेल रहा था, तभी पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही छेदी बिंद, उनकी पत्नी कश्मीरा देवी, पुत्र दरोगा बिंद और नचक कुमार हाथ में लाठी- डंडा व रॉड लेकर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने आवेदन में बताया है कि जब पुत्र के साथ मारपीट की बात उन्हें पता चली, तो इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुत्र को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
