खेल से युवाओं में अनुशासन व भाईचारे की भावना मजबूत होती है: सुनील
खेल से युवाओं में अनुशासन व भाईचारे की भावना मजबूत होती है: सुनील
मनिहारी मनिहारी में अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त बाबा सत्यप्रकाश द्वारा आयोजित दिवंगत मदन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मनिहारी और अमदाबाद के बीच रेलवे मैदान में खेला गया. निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. टाईब्रेकर में अमदाबाद की टीम ने मनिहारी की टीम को 4-2 से पराजित कर दिया. विजेता टीम को 7500 रुपया, ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5100 रुपया ट्रॉफी दी गयी. मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास का माध्यम है. स्व मदन यादव ने सामाजिक जीवन में जो योगदान दिया. उनकी स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट युवाओं को प्रेरणा देने वाला है. मुखिया धोनी, पूर्व मुखिया बबलू यादव, इंजीनियर नसीम, सरपंच मोनू यादव, पूर्व प्रमुख मिलन यादव, दिनेश यादव, गंगा यादव, मुकेश यादव, बाबर, शंभू यादव, अशोक यादव, बासुकी यादव, बबलू सिंह, संजय पांडेय, अवध बिहारी पांडेय, अमित यादव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
