सीनियर क्रिकेट लीग में कैमूर और कुदरा की शानदार जीत

kaimur news.जिला सीनियर क्रिकेट लीग में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में मां मुंडेश्वरी सीसी और कैमूर सीसी के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:10 PM

भभुआ सदर. जिला सीनियर क्रिकेट लीग में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में मां मुंडेश्वरी सीसी और कैमूर सीसी के बीच खेला गया. इसमें कैमूर सीसी ने मां मुंडेश्वरी सीसी को पांच विकेट से हरा दिया. सुबह मां मुंडेश्वरी सीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर सीसी की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष 21.5 ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 90 रन पर सिमट गयी. जवाब में कैमूर सीसी की टीम ने 91 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. सौरव कुमार को बेहतरीन गेंदबाजी चार विकेट के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान की. मैच में अंपायरिंग आर्यन पटेल व अनुभव सिंह और स्कोरिंग विकास पटेल ने की. उधर, एमपी कॉलेज स्टेडियम, मोहनिया में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मुकाबले में कुदरा सीसी ने भारतीय दीव सीसी को चार विकेट से हरा दिया. सुबह भारतीय दीव सीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुये भारतीय दीव सीसी ने 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. इसमें अनुराग सिंह ने 54 रन एवं अमन यादव ने 37 रन बनाये. जवाब में कुदरा सीसी की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. राजू शर्मा को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग हिमांशु सिंह व अजय सिंह तथा स्कोरिंग अर्जुन चौबे ने किया. वहीं, रविवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कैमूर क्रिकेट क्लब का मुकाबला स्टार क्रिकेट क्लब से और महाराणा प्रताप कालेज मैदान में विनर क्रिकेट क्लब का मुकाबला भारतीय दीव क्रिकेट क्लब से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है