तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, चालक हिरासत में
मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पटसेरवा के समीप सड़क पार करने के दौरान हुई घटना
मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पटसेरवा के समीप सड़क पार करने के दौरान हुई घटना # दुर्घटना में शामिल बाइक जब्त, पुलिस जांच में जुटी मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया-रामगढ़ पथ पर पटसेरवा गांव के समीप रविवार की शाम बाइक के धक्के से सड़क क्राॅस कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटसेरवा गांव निवासी बुटन पासी के पुत्र राम आशीष पासी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक चालक कौडीराम गांव निवासी बलवंत राम का पुत्र आनंद है. बाइक पर तीन लोग सवार थे. मोहनिया थाने में मृतक के पुत्र उपेंद्र कुमार द्वारा दिये गये बयान के अनुसार, रविवार की शाम पटसेरवा मोड़ के पास रामगढ़-मोहनिया पथ के किनारे वह अपने पिता के साथ खड़े थे. इसी दौरान रामगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक को पकड़ लिया गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इधर, गंभीर रूप से घायल राम आशीष पासी को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मजदूर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पूरा खर्च चलाता था. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची जिला पार्षद गीता पासी ने इलाज में सहायता करने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है. बाइक चालक को पकड़ा गया है व पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
