जाम से परेशान हो रहे लालापुर व्यवसायिक मंडी के लोग

सड़क पर अवैध ढंग से लगाये गये फुटकर दुकान के कारण लालापुर व्यवसायिक मंडी में जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है

By VIKASH KUMAR | January 12, 2026 4:47 PM

कुदरा. सड़क पर अवैध ढंग से लगाये गये फुटकर दुकान के कारण लालापुर व्यवसायिक मंडी में जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है. दरअसल, इन दिनों धान लेकर आने वाले किसानों के वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते कुदरा नगर पंचायत क्षेत्र में वाहनों का जाम लगना आम बात है. मालूम हो कि इन दिनों प्रतिदिन किसानों के वाहन धान लेकर बाजार में आ रहे हैं, जिससे सड़क पर वाहनों की संख्या ज्यादा हो गयी है. ऐसे में सड़क किनारे छोटे दुकानों के अतिक्रमण के चलते कुदरा सर्विस सड़क व आरओबी के नीचे वाली सड़क पर अक्सर जाम लगा रहता है. ऊपर से जहां-तहां खड़े इ रिक्शा, बाइक व ऑटो के कारण स्थिति और भी विकट हो जा रही हे. इधर, सड़क जाम के चलते किसानों व व्यापारियों का धान समय से चावल मिलों तक नहीं पहुंच रहा है, जिससे वाहन चालक सहित व्यवसायियों व किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. इसे लेकर लालापुर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की सख्त जरूरत है, जिसे लेकर शासन प्रशासन से व्यवसायी व किसान आस लगाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है