मोहनिया में अभाविप ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन मोहनिया शहर. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई मोहनिया द्वारा महाराणा प्रताप महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक रीषु उपाध्याय ने की. संचालन नगर मंत्री अजीत कुमार राय ने किया. इस अवसर पर जिला संयोजक रीषु उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित व राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रही है तथा देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व करती आयी है. उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. नगर मंत्री अजीत कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप ने सदैव छात्र हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबंधित समस्याओं की ओर समय-समय पर समाज व शासन का ध्यान आकर्षित किया है. अभाविप कार्यकर्ता प्रतीक पांडेय ने कहा कि व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है व स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं. कार्यक्रम में मनीष, शुभम, रंजन, राकेश, सुधीर, मंजीत, रोहित, आलोक, सविन्द, अंकिता, आकांक्षा, शिलम, शुभम कुमारी, सपना, ऋचा, अमृता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
