स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुई भाषण प्रतियोगिता

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | January 12, 2026 4:51 PM

भभुआ ग्रामीण. सोमवार को एक निजी लाॅन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भभुआ नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप जला कर गया. वही, विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य नागरिक परिषद आयोग के सदस्य कृष्णा जायसवाल, युवा कवि रत्नेश चंचल, प्रवासी के रूप में खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजीत राय, नगर अध्यक्ष डॉ आशीष दुबे, डॉ सोमेश शशि तथा ओम प्रकाश उपस्थित रहे. वक्ताओं ने विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं, उनका समग्र चिंतन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की दिशा में आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना कल था. छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का कुमारी, द्वितीय शिबा खातून, तृतीय स्थान पर अन्नू कुमारी व रेखा कुमारी ने बाजी मारी, जिन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री आनंद राज ने किया. मौके पर मुख्य रूप से एसएफडी के प्रदेश सह संयोजक अभय व शुभम आदि सहित अन्य कई लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है