पाढ़ी में लटक रहा बिजली का लटका पोल, हादसे की आंशका

सामुदायिक भवन पाढी के पास का मामला

By VIKASH KUMAR | July 12, 2025 5:09 PM

चांद.

प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक भवन पाढी के पास बिजली का पोल लटक गया है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. इस रास्ते काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, जहां तार सहित बिजली का पोल लटक जाने के चलते लोगों को आवागमन करने में काफी भय लगता है. इस तरह की स्थिति और कई जगहों पर बनी हुई है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग को फोन करके बताया गया और बिजली मिस्त्री को भी दिखाया गया, परंतु बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है. एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी इसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग चांद के जेइ अभिषेक कुमार ने बताया कि इस आशय की जानकारी मिली है, जल्द ही इसे ठीक कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है