मतदाता सूची पुनरीक्षण में मदद के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक तैनात
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
भभुआ सदर.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में अब पारा विधिक स्वयंसेवक भी मतदाताओं की मदद करेंगे. बुधवार को जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने जानकारी दी कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है, तो उसकी सहायता के लिए प्रत्येक प्रखंड में पारा विधिक स्वयंसेवक यानी पीएलवी नियुक्त किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी प्रखंडों में स्थित पीएलवी के नाम और मोबाइल नंबर जारी किये गये है. पीएलवी की सहायता से नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या किसी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त कराने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र नागरिक को मतदाता सूची से वंचित न किया जाए और सभी को समय पर सहायता उपलब्ध हो. बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए संकल्पित है, और मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसी महत्त्व पूर्ण प्रक्रिया को ले नागरिकों को जागरूक और समर्थ बनाना प्राधिकार की पहली प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
