Kaimur News : बहदुरा में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आगाज कल

बघिनी पंचायत के बहदुरा में स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आगाज हो रहा है, जिसका शुभारंभ कल यानी 29 अप्रैल को कलशयात्रा (जलभरी) के साथ होगा.

By PRABHANJAY KUMAR | April 27, 2025 9:16 PM

मोहनिया सदर. बघिनी पंचायत के बहदुरा में स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आगाज हो रहा है, जिसका शुभारंभ कल यानी 29 अप्रैल को कलशयात्रा (जलभरी) के साथ होगा. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ मोहनिया-रामगढ़ पथ से होकर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय कर पनसेरवां के समीप दुर्गावती नदी पहुंचेेंगे, जहां पूरे विधि विधान के साथ जल पूजन कर नदी के जल को कलश में ग्रहण कर सभी श्रद्धालु वापस यज्ञशाला पहुचेंगे और श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ होगा. 29 अप्रैल की शाम भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय नगरी वृंदावन व भगवान श्रीराम के पावन जन्मस्थली अयोध्या से आये महान संतों द्वारा प्रवचन के ज्ञान का प्रवाह होगा. इसके साथ ही अगले दिन 30 अप्रैल से 05 मई तक शाम में प्रवचन व रात में रामलीला का आयोजन किया जायेगा. इसमें आये कलाकार प्रभु श्रीराम, उनकी भार्या माता सीता, अनुज लक्ष्मण की बाल्यावस्था से लेकर वनवास व लंका विजय तक का वर्णन रामलीला के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे. # डेढ़ माह में बनकर तैयार हुआ यज्ञशाला बहदुरा में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए यज्ञशाला के निर्माण का कार्य पिछले डेढ़ माह से चल रहा था, जो अब पूर्ण हो चुका है. मुजफ्फरपुर से दस की संख्या में आये कारीगरों द्वारा दिन रात एक कर भव्य व आकर्षक यज्ञशाला का निर्माण किया गया है, जिसकी सुंदरता सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. यज्ञशाला के ठीक सामने बाबा भोलेनाथ का मंदिर है, जहां सुबह-शाम हो रही पूजा अर्चना, लाउडस्पीकर से निकलते भक्ती गीतों की मधुर आवाज लोगों को भक्ति व आस्था के रस से सराबोर करती है. इसकी जानकारी देते हुए लायर जयचंद प्रसाद ने बताया श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सभी तैयारी पूरी हो गयी है. 29 अप्रैल को जलभरी व पांच मई को पूर्णाहुति के साथ प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस महायज्ञ में सभी ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है