समन्वय स्थापित कर भूमि विवादों का त्वरित निबटारा करें अधिकारी : एसपी

अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग, दिये सख्त निर्देश

By VIKASH KUMAR | January 6, 2026 3:38 PM

अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग, दिये सख्त निर्देश फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर भभुआ सदर. मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी हरिमोहन शुक्ल ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण सहित गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती व वाहन चोरी जैसे मामलों में संलिप्त फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वांछित अपराधियों की धरपकड़, कुर्की निष्पादन व अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने अंचल के सीओ से समन्वय स्थापित कर भूमि से संबंधित विवादों का त्वरित निष्पादन करने का विशेष निर्देश दिया. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से रात्रि गश्ती को दुरुस्त बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि सर्दी का फायदा उठाकर अपराधी चोरी व गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम न दे सकें. अपराध निवारण गोष्ठी में दिसंबर माह में प्रतिवेदित कांडों के कारणों व अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गयी. एसपी ने इस माह भी अधिक से अधिक कांडों को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. साथ ही विशेष अभियान चलाकर तीन सौ दिनों से अधिक लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने को कहा. भभुआ एसडीपीओ व मोहनिया डीएसपी को हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस, गृहभेदन व अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित मामलों में विशेष पर्यवेक्षण कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसके अलावा साइबर अपराध को लेकर जागरूकता फैलाने व साइबर मामलों के शीघ्र निबटारे के भी निर्देश दिये गये. एसपी ने भभुआ व मोहनिया के एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा. साथ ही सभी थानेदारों को थाने में संधारित सभी पंजी जैसे फिरारी पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत बही, गुंडा पंजी, एमओ इंडेक्स, अल्फाबेटिकल इंडेक्स, सीडी पार्ट-वन, सीडी पार्ट-टू, सीडी पार्ट-थ्री व अपराध पंजी को अद्यतन स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया. इस अपराध गोष्ठी में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती, मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, साइबर डीएसपी अनिकेत अमर, ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है