शहर में दिनदहाड़े शिक्षिका से बैग छीन भागे बदमाश

शहर के सुखपाल कटरा के समीप बुधवार को दिनदहाड़े हुई घटना

By VIKASH KUMAR | August 7, 2025 5:33 PM

भभुआ सदर.

शहर के सुखपाल कटरा के समीप बुधवार को दिनदहाड़े एक निजी स्कूल के शिक्षिका से दो की संख्या में रहे बदमाश बैग छीनकर भाग निकले. शिक्षिका के बैग में दो मोबाइल फोन, 10 हजार नकद सहित सोने के गहने रखे हुए थे. इस मामले में छिनतई की शिकार हुई शिक्षिका वार्ड 12 निवासी सूरज प्रसाद की पत्नी अनुराधा देवी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. बताया गया है कि वह बारे स्थित एक निजी विद्यालय की शिक्षिका है. वह बुधवार को दोपहर तीन बजे विद्यालय से लौट रही थी. इसी दौरान सुखपाल कटरा के समीप मुख्य सड़क से जा रहे दो बदमाश अचानक उसका बैग छीनकर भाग निकले. उसके बैग में दो मोबाइल सहित 10 हजार नकद रुपये, सोने की अंगूठी व मंगलसूत्र आदि रखे हुए थे. छिनतई की शिकार हुई महिला शिक्षिका ने बैग छीनकर भागे दोनों लोगों के देखते ही पहचान लेने की बात पुलिस को बतायी है. इधर, इस मामले में अपर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने एफआइआर दर्ज करते हुए सीसीटीवी आदि से घटना के अनुसंधान में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है