छात्राओं की स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिस वैन से टकरायी, दोनों रेफर

दो छात्राओं की अनियंत्रित स्कूटी पुलिस वैन से टकराने से दोनों छात्राएं घायल हो गयी

By VIKASH KUMAR | December 7, 2025 3:34 PM

नुआंव. रविवार की सुबह रामगढ़-नुआंव पथ पर थाने के समीप नुआंव से कोचिंग कर घर जा रही दो छात्राओं की अनियंत्रित स्कूटी पुलिस वैन से टकराने से दोनों छात्राएं घायल हो गयी. घायलों की पहचान खुशी कुमारी पिता संतोष यादव व रिशा कुमारी पिता कपुल सिंह दोनों ग्राम बासनपुर की हुई है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह दोनों युवती स्कूटी से नुआंव बाजार के एक कोचिंग सेंटर से क्लास कर घर जा रही थी. इसी दौरान रामगढ़ तरफ से आ रहे एक बाइक सवार द्वारा सड़क पर लहरिया कट से छात्राओं की स्कूटी अनियंत्रित हो गयी व थाने के सामने खड़ी 112 नंबर वाहन से जा टकरायी. इधर पुलिस द्वारा दोनों घायलों को पुलिस वैन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा दोनों के प्राथमिक इलाज के दौरान एक घायल छात्रा का पैर फैक्चर होने व अस्पताल के एक्सरे मशीन कर्मी के छुट्टी पर होने के कारण दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भभुआ रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है