एक सितंबर को चौरसिया फीडर की बिजली रहेगी बंद

पहली सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी बिजली

By VIKASH KUMAR | August 30, 2025 5:43 PM

मोहनिया सदर.

आगामी पहली सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चौरसिया फीडर से जुड़े सभी गांव की बिजली सप्लाइ पूरी तरह बंद रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए चौरसिया फीडर के कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त तिथि को ब्रेकर चेंज किया जायेगा. इससे उक्त समय तक पूरी तरह बिजली सप्लाइ बंद रहेगी. उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को सूचित किया कि उक्त तिथि को सुबह 10 बजे से पहले लोग विद्युत संबंधी अपने कार्य पूर्ण कर लें. पानी स्टोर कर लें. ताकि, लगभग नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से किसी को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. मालूम हो चौरसिया फीडर से लगभग 35 गांवों की विद्युत आपूर्ति जुड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है