बारे गांव के समीप इ-रिक्शा पेड़ से टकराया, सात लोग घायल

भभुआ-मोहनियां पथ पर बारे गांव के पास हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | May 21, 2025 9:32 PM

भभुआ सदर. बुधवार को भभुआ-मोहनियां पथ पर बारे गांव के पास अनियंत्रित इ-रिक्शा के पेड़ में टकराने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है. घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के असराढी गांव निवासी निर्मल राम के पुत्र अशोक कुमार, बक्सर के राजपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमौली गांव निवासी स्वर्गीय सुकर राम के पुत्र ब्रह्मदेव राम, मोहनिया थाना क्षेत्र के घेघीया गांव निवासी स्वर्गीय कासी खरवार के पुत्र नीरज खरवार, मामादेव गांव निवासी केदार राम की पत्नी राजमुनी देवी, दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी स्वर्गीय अजय कुमार की पत्नी गीता कुंवर व उसी गांव के घनश्याम राम व उनकी पत्नी मुगा देवी घायलों में शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग असराढी गांव में अर्जुन राम की बेटी की शादी समारोह से लौटकर अपने-अपने गांव जा रहे थे. तभी बारे गांव के पास उसकी इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया. इससे इ-रिक्शे पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद घायल लोगों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है